देश की रक्षा में सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान जब दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं तो इसमें मध्यप्रदेश का इंदौरी दम भी शामिल रहता है। हम इसलिए एेसा कह रहे हैं क्याेंकि भारतीय सेना के जवानों की मशीनगन में लगने वाली विशेष प्रकार की स्प्रिंग का निर्माण इंदौर में किया जाता है। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर एफ में स्थित एसके स्प्रिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पेन में डलने वाली स्प्रिंग से लेकर रेलवे में लगने वाली भारी-भरकम स्प्रिंग तक बनाती है। सबसे खास बात ताे यह है कि इनके द्वारा बनाई गई स्प्रिंग का उपयोग मशीनगन और मिसाइल में भी किया गया है। कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर रेखा कदम ने बताया कि हम विशेष प्रकार की स्प्रिंग का निर्माण करते हैं, जिसे आॅर्डनरी फैक्टरी जबलपुर को सप्लाई किया जाता है। वहां इन स्प्रिंगाें का उपयोग सेना द्वारा उपयोग की जाने वाली मशीनगन में किया जाता है।
26 जनवरी विशेष / देश की रक्षा में इंदौरी दम, सेना के जवानों की मशीनगन को मजबूती देती है इंदौरी स्प्रिंग