भोपाल / संकरी गली में लगी आग; शादी के लिए रखा 5 लाख कैश जला, 2 बच्चियों ने पड़ोस की छत पर कूदकर बचाई जान

राजधानी के संकरे इलाके घोड़ा नक्कास में बुधवार को दोपहर बाद एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कमरे में शूटकेस में रखा करीब 5 लाख रुपए कैश जल गया और दमकल के पानी से दूसरी जगह रखे 50 हजार रुपए के नोट भीग गए। यह रुपए घर के मालिक ने अपने भाई की शादी के लिए निकाल कर रखे थे। आग लगने के दौरान पहली मंजिल पर दो बच्चियां थीं, उन्होंने पड़ोस की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना देने के 45 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, गली संकरी होने के कारण गाड़ियों को दोनों तरफ रोड से लगाकर पाइप से अंदर पानी ले जाकर आग बुझाई गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 


घोड़ा नक्कास की जिस गली में आग लगी वह बेहद संकरी है, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी आई और देरी हुई। आग जितेंद्र यादव के घर पर शार्ट सर्किट के कारण लगी। ग्राउंड फ्लोर के कमरे में आग लगने के बाद आग की लपटें सामने वाले मकान तक पहुंच गईं। वहीं जिस घर में आग लगी, उसकी फर्स्ट फ्लोर में दो बच्चियां फंस गई थीं। आग लगने के बाद धुआं उठा तो वह भागीं और पड़ोस की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों बेटियां अपने मामा जितेंद्र यादव के घर आई थीं। 


घर के मालिक जितेंद्र यादव ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से आग लगी, जिससे नीचे के कमरे में पेटी में रखा 5 लाख रुपए कैश जल गया है। ये पैसा छोटे भाई भरत यादव की शादी के लिए रखा गया था। साथ ही 50 हजार रुपए के नोट दमकल का पानी पहुंचने से गीले हो गए। आग लगने के बाद आसपास के ढाई सौ लोग जुट गए और उन्होंने आग बुझाने में पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद की। 


दमकल की गाड़ियों को गली के दोनों तरफ लगाया गया 
आग लगने के आधे घंटे बाद पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियों को गली संकरी होने के कारण अंदर नहीं ले जाया जा सका। इसलिए एक दमकल की गाड़ी को मंगलवारा रोड पर लगाया गया और दूसरी गाड़ी को सब्जी मंडी दाल मिल की तरफ से लगाया गया। मंगलवारा की तरफ से आग वाला घर 200 फीट अंदर और सब्जी मंडी की तरफ से करीब 120 फीट अंदर है। वहां तक पाइप के जरिए पानी ले जाया गया। आग लगने से मोहल्ले की पूरी वायरिंग जल गई।


प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, अगर दमकल की गाड़ियां आधा घंटा और देर से पहुंचतीं तो आग तीन घरों को पूरी तरह से खाक कर देती। घर के अंदर रखे सिलेंडर भी फट सकते थे। हनुमानगंज थाने से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घर के अंदर कूदकर सिलेंडर निकालकर बाहर किया।



Popular posts
कोरोना को रोकने के लिए / पूरे प्रदेश में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन, बुधवार को जारी होगी नई गाइडलाइन, ग्रामीण इलाकों में दी जा सकती है छूट
अमेरिका / स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक द्वारा 1976 में बनाया पहला एपल-1 कम्प्यूटर निलामी के लिए रखा, कीमत 3 करोड़ 39 लाख रुपए
ट्रेनें-बसें 3 मई तक बंद / लॉकडाउन की वजह से देश में पहली बार 43 दिन यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी, 2.3 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाने के लिए यह जरूरी
लॉकडाउन से ही संभला भारत / प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 मरीज थे तब 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य किया, 550 केस होते ही लॉकडाउन कर दिया