इटली में कोरोना के खिलाफ जोश की तस्वीरें / सड़कों पर सन्नाटा, लेकिन लोग बालकनी में खड़े होकर गीत गा रहे, वाद्य यंत्र बजा रहे

 चीन के बाद कोरोनावायरस की वजह से इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पूरा देश ठहर सा गया है। 6 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद हैं। इस बीच इटलीवासियों में जर्बदस्त जोश देखने को मिल रहा है। रोम, मिलान और सिसली में लोग अपनी छतों और बालकनी से गाना गा रहे हैं, ताकि लोगों का हौसला कम न हो। इसमें आम लोगों के साथ इटली की सेलिब्रिटी शामिल हैं।


इस पहल में ओपेरा गायक, संगीतकार और आम लोग साथ दे रहे हैं। बता दें कि ऐसा ही दृश्य कुछ दिन पहले चीन के वुहान में देखने को मिला था। हौसला बढ़ाते वक्त लोग गिटार, बांसुरी, ढपली और अन्य वाद्य यंत्र बजाते देखे गए। कुछ इटली का राष्ट्रगान भी गा रहे थे। इटली में 15 मार्च सुबह तक मरने वालों का आंकड़ा 1,441 तक पहुंच गया है। 21157 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।



Popular posts
कोरोना को रोकने के लिए / पूरे प्रदेश में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन, बुधवार को जारी होगी नई गाइडलाइन, ग्रामीण इलाकों में दी जा सकती है छूट
ट्रेनें-बसें 3 मई तक बंद / लॉकडाउन की वजह से देश में पहली बार 43 दिन यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी, 2.3 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाने के लिए यह जरूरी
कार्रवाई / विदेश से हरियाणा और पंजाब में आए 7 हजार लोगों ने बताए गलत एड्रेस, अब रद्द होंगे पासपोर्ट
कोरोना दुनिया में / अब तक 6455 मौतें: इटली में एक दिन में 368 की जान गई, किसी भी देश में 24 घंटे में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा
मप्र: लॉकडाउन का 21वां दिन / अब तक 731 संक्रमित: 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई, मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य जहां मरने वालों का आंकड़ा 50 हुआ
Image